रेत्ती
रेत्ती के ऐसा औज़ार जिससे हम किसी ज्वेलरी को सही शेप देते है। ज्वेलरी बनाते समय कई बार ज्वेलरी की साइड पर धोड़ी बहुत जुथ बच जाती है, उसे साफ़ करने के लिए रेत्ती का प्रयोग किया जाता है। रेत्तीया लोहे की और डायमंड की होती है, डायमंड का मतलब यहाँ हीरे से नहीं बल्कि एक ऐसा मटिरिअल से है जो बहुत हार्ड हो से जो जल्दी घिसे न। पूरे विश्व में कई कामो में रेत्ती का प्रयोग किया जाता है, जैसे कि लोहे के, लकड़ी के, दाँत बनाने के, सोने के आदि। हर कोई अपने काम के अनुसार ही रेत्ती का प्रयोग करता है। जेवर बनाने के काम में रेत्ती का उपयोग जब से विश्व में जेवर बनाने का काम शुरू हुआ है तब से हो रहा है। ज्वेलरी के काम में मुख्य रूप में ये है :-
No.
1.मिल रेत्ती
यह एक समान्तर चौड़ाई की रेत्ती है। इसमें कट सिंगल होते है।
2.फ्लैट रेत्ती
मिल फ़ाइल के समान है, लेकिन कट डबल होते है।
3.चौकोर रेत्ती
धीरे-धीरे टेप की गई और चारों तरफ से कट की गई।
4.तीन वर्ग / त्रिकोणीय रेत्ती
तीन साइड वाली होती है, इसे टकोरा भी कहते है।
5.हाफ राउंड रेत्ती
ये एक साइड से फ्लैट और दूसरी साइड से आधी गोल होती है।
6.गोला रेत्ती
पुरे ३६० डिग्री में घूमी होने के कारन ही ये गोला रेत्ती है।
7.क्रासिंग रेत्ती
ये हाफ राउंड जैसी ही होती है मगर ये दोनों तरफ से बेजा टाइप की होती है,जो आगे बढ़ाने से एक दूसरे के किनारो को काट देती है।
8.पोलिश रेत्ती
जब जेवर बनाने में रेत्तीयो का काम ख़तम हो जाता है तब जिस सतह पर बाकी रेत्तीयो का उपयोग किया था उस सतह को मुलायम बनाने के लिए इस रेत्ती का उपयोग किया जाता है।
रेत्तीया और भी कई प्रकार की होती है पर जायदातर ये ही रेत्तीया काम में रेगुलर यूज़ होती है। आजकल जेवर बनाने वाले डायमंड रेत्तीयो का उपयोग जायदा करने लगे है क्योकि ये जल्दी ख़राब नहीं होती। FILES
Such a tool of file that gives the right shape to any jewelry. While making the jewelery, the bar on the side of the jewelery is often left very thick, a file is used to clean it. Files are make of iron and diamond, diamond does not mean diamond here but from a material that is very hard which does not damage quickly. File is used in many works throughout the world, such as IRON WORK, WOODEN WORK, TEETH MAKING WORK, GOLD WORK etc. Everyone uses file according to their work. The use of file in jewelry making has been in use ever since the world started making jewelry. It is mainly in the work of jewelery : -
No comments:
Post a Comment