प्लासी,जंबूरी [जमूरी ]
प्लासी या जमूरी ये टूल कुछ बिजली के काम वाले प्लास से मिलता जुलता है पर ये आकर में थोड़ा छोटा होता है और बहुत उपयोगी भी है। इसकी चोंच लम्भी और थोड़ी तीखी होती है। ये गहने बनाने के काम में कई जगह काम आता है जैसे रिंग बनाने के लिए आदि। इसमें अलग-अलग शेप के टूल आते हैं जैसे :- फ्लैट {समतल } नाक वाली, बेंड {मुढ़ी हुई }नाक वाली, गोल {राउंड} नाक वाली, रिंग पकड़ने करने वाला, तीखी नाक वाला आदि।
No comments:
Post a Comment